फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण के अंदेशे के चलते स्कूल बंद हैं। ऐसे मे प्राइवेट स्कूलों द्वारा आनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जिले में परिषदीय स्कूलों में भी आनलाइन कक्षा चलाने की पहल शुरू हो गई है। जिले के नवाबगंज, बहेड़ी सहित विभिन्न विकास क्षेत्रों के शिक्षकों ने इस अभियान को शुरू किया है। मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि 50 से अधिक विद्यालय व्हाट्सएप पर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया हैं और 100 से अधिक शिक्षक इसमें सम्मिलित हैं। विभिन्न विकास क्षेत्रों के शिक्षक इस मुहिम से जुड़ते चले जा रहे हैं मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के द्वारा भी सभी जनपदों में दैनिक कार्य प्रतिदिन भेजा जा रहा है। जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। सभी शिक्षकों से आवाहन किया गया है कि वे बच्चों को दीक्षा एप के प्रयोग के लिए जागरूक करें और यदि कहीं समस्या आए तो उसका समाधान करें। मिशन से जुड़े शिक्षकों द्वारा जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं उसमें अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी जोड़ा गया है। जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा पा रहे हैं। मिशन शिक्षण संवाद बरेली के द्वारा पूर्व में ही ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का निर्माण किया जा चुका है जिसके द्वारा भी बच्चे लाभान्वित हो रहे है। मिशन द्वारा बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, कला, क्राफ्ट, योग शिक्षा, स्काउट गाइड इत्यादि से संबंधित दैनिक कार्य भेजा जा रहा है।।
– बरेली से कपिल यादव