सरकारी पैसे का दुरुपयोग:गौशाला बनने से पहले ही हो रही है ध्वस्त

रेउसा/ सीतापुर- प्रदेश सरकार आवारा जानवरो के लिए गौशाला के निर्माण के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के रहमोकरम से प्रदेश सरकार के पैसों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है।ब्लाक रेउसा के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकसोहा मे जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से जो गौशाला बनवाई गई वह पूरी तरह से बन नही पाई इससे पहले ही जानवरो की नांद वाली दीवारे गिरना शुरू हो गई।और गौशाला में न तो छावनी है।गौशाला मे ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा कुछ रुपये देकर गौशाला मे जानवर बन्द करवाये गए थे लेकिन उसकी फोटो खिंचवाकर फिर छोड़ दिये थे।जिम्मेदार अधिकारियों की हीला हवाली के चलते सरकार की योजनाओं मे खुले आम बंदरबाट किया जा रहा है।

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *