सरकारी नौकरी लगने प्यार को ठुकराना पड़ा भारी: थाने में ही भरनी पड़ी प्रेमी को प्रेमिका की मांग

औरैया।पहले प्यार किया फिर शादी का भरोसा देकर शारीरिक संबंध बनाया।एयरफोर्स में सरकारी नौकरी लगी तो युवक ने युवती से किए सारे वादे भुला दिया।युवक ने दूसरी लड़की से शादी करने के लिए सुहाने सपने दिन में देखने लगा।इसी बीच युवती ने युवक को थाने पहुंचा दिया।पुलिस की दखल के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और थाने में ही युवक-युवती की शादी कराई गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव के रहने वाले वेद प्रकाश की मंगलपुर की एक युवती से 2018 में मुलाकात हुई।बार-बार मिलने-जुलने से दोनों के बीच प्यार के बीज का अंकुर फूट गया।वेद प्रकाश ने युवती को शादी का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया।वेद प्रकाश की एयरफोर्स में नौकरी लग गई।नौकरी लगते ही वेद प्रकाश युवती से शादी करने लिए मना कर दिया।ये युवती को बहुत नागवार लगी।

युवती भी शादी की बात पर अड़ गई। 25 नवंबर को युवक को औरैया के एक होटल में बुलाया। होटल में शादी करने की बात कही और जब युवक ने शादी करने से मना किया तो उसे औरैया पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया।बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने पर थाने में ही जयमाला पहनकर युवक-युवती ने शादी कर ली।पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति से रहने की सलाह भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *