सरकारी तालाब नाले पर अवैध अतिक्रमण: ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश किये विरोध प्रदर्शन

*जिलाधिकारी के आदेशों का खुलेआम हो रहा उलंघन,तालाब से कब्जेदारो को बेदखल कर सुंदरीकरण का दिए थे निर्देश

*जमानत पर रिहा होते ही सरकारी तालाब की भूमि पाटकर बना लिए आलीशान मकान,ग्रामीणों के सीवर पर लगा दिए रोक

*थाना दिवस पर सीओ सदर के समक्ष हुआ था सुलह समझौता उसके बाद भी चल रहा है अवैध कब्जे का खेल

वाराणसी /जंसा- थाना क्षेत्र के भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित कुरौना गाँव मे तालाब व नाले को पाटकर अवैध कब्जा करते हुए आलीशान मकान बना लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरौना गाँव लबे रोड स्थित आराजी नम्बर 355 रकबा 18 डिसमिल 6 विस्वा सरकारी तालाब है जिसमे समस्त ग्रामीणों का सीवर निकासी के लिए पाइप लाइन लगी हुई है उक्त आराजी नम्बर पर गाँव के ही अशोक कुमार पांडेय पुत्र तेजबहादुर पांडेय ने मिटटी पटवाकर अवैध कब्जा करते हुए आलीशान मकान बनवा लिए जिससे ग्रामीणों के घर का सीवर बन्द हो गया है।सीवर लाइन बिछे होने के बाद भी उस पर मिट्टी डालकर गाय के लिए चरणी वगैरह का निर्माण अशोक के द्वारा होते देख ग्रामीण बुधवार को कब्जा स्थल पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।वही ग्रामीण आनन्द पांडेय के साथ समस्त ग्रामीणों का कहना है कि आराजी नम्बर 355 सरकारी तालाब है जिसमे गाँव के सभी लोगो के घरों का सीवर गन्दा पानी विगत बीस वर्षों के पहले से बहता चला आ रहा है जिस पर विगत कुछ दिनों से गाँव के ही अशोक पांडेय ने राजस्व विभाग के आला अधिकारियों को मिलाकर उसे पाटने लगे और नाला बन्द करने लगे यही नही पीडब्लूडी के 20 फिट खाली जगहों पर भी दबंग मिट्टी पटवाकर हम लोगो के घूर डालने वाले जगहों पर भी कब्जा कर लिया है।जिसकी शिकायत हम लोगो ने विगत कुछ वर्ष पूर्व जिलाधिकारी के यहाँ पत्रक देकर की थी जिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने तालाब व नाला से कब्जेदार को बेदखल करते हुए सुंदरीकरण का भी निर्देश दिया था उसके बाद भी कोई कार्यवाही विभाग के द्वारा नही की गयी और मनबढ़ दबंग कब्जा करते चला गया।बीते शनिवार 15 दिसम्बर को थाना पर लगने वाले समाधान दिवस पर भी हम लोगो ने पत्रक देकर कार्यवाही की माँग की थी जिस पर सीओ सदर अनिल कुमार के समक्ष प्रथम पक्ष आनन्द पांडेय व द्वितीय पक्ष अशोक पांडेय ने बगैर कोई जोर दबाव के यह सुलह समझौता किया था की जो कब्जा हमने तालाब व पीडब्ल्यूडी के मुख्य सड़क से 20 फिट उत्तर के जगहों पर पाटकर खड़ंजा लगाया है उसे हटा लेंगे लेकिन सुलह समझौता के बाद भी आजतक नही हटाया गया और फिर से कब्जा करना शुरू हो गया ग्रामीणों के आवागमन के लिए तालाब किनारे सड़क पर भी बॉस बल्ली लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिए जिससे क्षुब्ध ग्रामीण आज तालाब स्थल पर पहुँचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे जिसकी ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 को दी सूचना पर पहुँचे डायल 100 के कर्मचारियों ने दोनों पक्षो को थाने पर आने की बात कहकर चले आये।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय के द्वारा ग्रामीणों को समझाने पर ग्रामीण मानने को तैयार हो गए लेकिन कुछ समय बाद कब्जेदार उसे भी मानने से इंकार कर दिया।ग्रामीणों की माँग है कि सरकारी तालाब,नाले व पीडब्ल्यूडी से कब्जेदार को बेदखल किया जाय जिससे तालाब की अस्तित्व बरकरार रहे और हम लोगो के घरों का सीवर जैसे पहले तालाब में जाता था वैसे जाये।वही कब्जेदार पीडब्लूडी के जगह पर वाल बाउंड्री कराने की भी बात कर रहा था।वही इस बाबत उप जिलाधिकारी राजातालाब अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि इस प्रकरण की जानकारी हमे नही है राजस्व टीम भेजकर जाँच करवा लेता हूँ अगर सरकारी तालाब व नाले पर अवैध कब्जा पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जेदारों को बेदखल कर दिया जायेगा।

रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *