बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव निवासी उप निरीक्षक सीमा सुरक्षा बल के जवान ने दो लोगों पर सरकारी जमीन व खेत से 30 से 40 फुट तक मिट्टी उठाए जाने की शिकायत थाना फतेहगंज पश्चिमी में की है। पीड़ित ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव अग्रास निवासी अमरेश सक्सेना उप निरीक्षक सीमा सुरक्षा बल में जम्मू कश्मीर में तैनात है। अभी 30 अक्टूबर को छुट्टी पर अपने गांव आया हूं। अग्रास में अपनी पैतृक संपत्ति को देखने टिटौली गांव के पास खेत पर गया तो मेरे खेत के पड़ोस में टिटौली निवासी दो सगे भाई रामस्वरूप व नन्हे मौर्य पुत्र मोहनलाल मौर्य का खेत है। जिन्होंने अवैध खनन माफियाओं से मिलीभगत से 40 फुट तक मिट्टी बेच दी। अब वह सरकारी जमीन चकरोड से खोद रहे है। जिससे मेरे खेत की मिट्टी भी गिरनी शुरू हो गई है। पीड़ित ने बताया कि दोनों भाइयों के ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन माफियाओं की मिट्टी ढोते है। पीड़ित ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में तहरीर देकर अवैध खनन को रोकने व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव