सरकारी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा

बड़ागॉव/ वाराणसी- देश की सांस्कृतिक राजधानी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यस्थली वाराणसी जनपद में स्थित वीवीआईपी क्षेत्र बाबतपुर एयरपोर्ट के पास लबे सड़क करोड़ो रूपये मुल्य के भू-दान समिति के सरकारी जमीन पर सिसवां गांव के कतिपय दबंगों द्वारा कब्जे की नियत से अवैध निर्माण कार्य पिछले चार दिन से कराया जा रहा है इस बात की शिकायत ग्राम प्रधान प्रहलाद सोनकर द्वारा ६ जुलाई को ही स्थानीय थाना स्तर से लेकर एसडीएम, जिलाधिकारी से लिखित रूप से किया गया लेकिन पुलिस विभाग से लेकर जिला प्रसाशन तक इसे नजर अंदाज करता चला आ रहा है इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने चेतावनी दिया है की उक्त सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया तो किसी भी दिन और किसी समय हमलोग कब्जा स्थल पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे
ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को दिये गये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की बाबतपुर एयरपोर्ट चौराहा के पास बाबतपुर कछवां मार्ग पर मेरे गांव सभा के अंतर्गत लबे सड़क आराजी नंबर १९ घ रकबा ०.०९७० हेक्टेयर भूमि भू दान समिति की सरकारी जमीन है जिसपर मेरे ही गांव के कतिपय लोग सत्तारूढ़ पार्टी के नाम पर कब्जा कर पिछले चार दिन से अवैध निर्माण कार्य कर रहे है जिसे रोके जाने के लिये ग्राम प्रधान एवं गांव के रामअधार , मेवालाल और राजकुमार लालचंद पाल एवं कैलाश यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष बड़ागॉव एस डी एम पिण्ड्रा सहित जिलाधिकारी वाराणसी को प्रार्थना पत्र देकर कब्जा बेदखल करने की मांग किया है । इस मामले में कब्जा धारकों का कहना है की यह जमीन सुशीला देवी के नाम से पट्टा में मिली हुई है जबकि ग्राम प्रधान का कहना है की यह पट्टा निरस्त हो चुका है तथा यह जमीन वर्तमान खतौनी में भू दान समिति के नाम से सरकारी जमीन अंकित है ।
रिपोर्टर-:मनीष मिश्रा बड़ागाँव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *