बरेली। सरकारी जमीन कब्जाने मे फंसे भाजपा के पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की देर रात विशाल गंगवार को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। विशाल की गिरफ्तारी की जानकारी होते ही भाजपाइयों में खलबली मची हुई है। विशाल के खिलाफ बीडीए अवर अभियंता सुनील कुमार ने इज्जतनगर थाने मे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए विशाल गंगवार फरार हो गया था और लखनऊ मे शरण लिए था। मंगलवार को ही भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री यतिन भाटिया पर जबरन मकान कब्जा करने, अपहरण की धमकी देने की धारा में प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोप था कि विशाल गंगवार ने बिहारमान नगला मे सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। विकास प्राधिकरण की टीम ने दलबल के साथ कब्जे को हटाया। सरकारी कब्जे के लिए बाउंड्रीवाल का काम शुरू किया। इसी दौरान आरोपित विशाल अपने साथियों संग आ धमका। प्राधिकरण की टीम से अभद्रता और मारपीट करने लगा। विरोध किया तो विशाल ने धमकी देते हुए कहा कि दो-चार की लाशें गिरने मे वक्त नही लगेगा। धमकी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही विशाल गंगवार साथियों संग भाग खड़ा हुआ। बीते 13 जुलाई को पुलिस ने तलाश मे उसके 100 फुटा रोड स्थित आवास पर दबिश दी तो लखनऊ भाग निकला था। नोटिस थमाया गया तो उसका जवाब भी नही दिया। इसी के बाद उस पर शिकंजा कस गया। इज्जतनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर उसके साथियों के बारे मे भी पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव