बाड़मेर/राजस्थान- बाड़मेर शहर में जगह जगह पर सैकड़ों कैमरे लगे हुए हैं और उनकी अभय कमाण्ड कलेक्ट्रेट परिसर में मानिटरिंग आपकी सुरक्षा व्यवस्थाओं में बडा़ सुराख़ बना हुआ है, पिछले दो सालों से जारी सरकारी आदेश आज भी रद्दी की टोकरियाँ में धूल फाक रहा है। आज सुबह जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण को जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों से सम्पर्क किया गया और शहर के लोगों से भी आईये जगह जगह पर लगीं हुईं बबूल की झाडियाँ कटवाने में सहयोगी रवैया अपनाकर जनहित मुहिम चलाएं।
इस सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि हमारी जानकारी में आते ही कार्यवाहक आयुक्त नगर परिषद को शहर में साफ़ सफाई करने वाले कर्मचारियों की टीम भेजकर बबूल की झाडियाँ को कटवाने का निर्देश दिए गए हैं।
– राजस्थान से राजूचारण