सय्यद युसूफ मियां का उर्स शरीफ की सूफियाना महफिल के साथ हुआ संपन्न

उर्स के मौके पर अकीदतमंदो को कराई गई मुए मुबारक की जियारत, बांटा गया तबर्रुक

सम्भल। हज़रत सय्यद युसूफ मियां रहo के सालाना उर्स का कुल शरीफ की महफिल सजाकर दुआ खैर के साथ समापन किया गया।
नगर के मोहल्ला चौधरी सराय बदायूं दरवाजा खानकाह दरगाह हजरत यूसुफ मियां रहo पर चल रहे तीन दिवसीय उर्स का कुल शरीफ की महफिल के साथ किया गया। खानकाह दरगाह बज्मे चिश्तिया साबरीया अरमुगानिया के सज्जादानशीन सय्यद यूनुस मियां ने दोपहर के समय कुल शरीफ की रस्म अदा कराते हुए मुल्क व शहर में अमन शांति की दुआ कराई। कुल के बाद सभी मेहमानों को तबर्रुक बांटा गया। इस मौके पर कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश कर समा बांध दिया। नाते पाक के बाद युसूफ मियां की शान में मनकबत पेश कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। कुल के बाद अकीदतमंदो को पैगंबर साहब के मुए मुबारक की जियारत कराई गई। हुजूर की बारगाह में दरूदो सलाम के नजराने पेश किए गए। इस अवसर पर सज्जादानशीन सैयद यूनुस मियां, शहर इमाम मौलाना आफताब हुसैन वारसी, मुफ्ती आलम रजा नूरी, चोधरी मुशीर, सय्यद शान अली, कय्यूम कुरेशी, शारिक जिलानी, शारिक अल्वी, हाफिज अजीम, हाजी इदरीस, रेहान वारसी, वसीम साबरी, वसीम सलमानी, इकराम मेंबर, मौलाना फैजुल इस्लाम, शफीक अहमद, बाबर खां साबरी, सय्यद फैज़, फरजंद अली वारसी, मुकीम साबरी सय्यद शान अली आदि शामिल रहे।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *