बरेली। संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों की मांग को लेकर बरेली कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर पीएम मोदी को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार को सौंपा। इस मौके पर किसानों ने सरकार से गाजियाबाद के किसानों को 10 प्रतिशत विकसित भूखंड और 64 प्रतिशत मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि किसान एकता संघ सहित गौतमबुद्ध नगर के लगभग 14 किसान संगठन किसानों की मूल समस्याओं को लेकर 10 वर्षों से आंदोलित है और 26 नवंबर से लगातार पहले दो दिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, उसके पश्चात दो दिन नोएडा विकास प्राधिकरण व 30 से 2 तारीख तक यमुना विकास प्राधिकरण पर धरना दिया। जब निरंकुश अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना किया तो दिल्ली कूच की घोषणा की। संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने पर उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने 7 दिन का समय इन समस्याओं के समाधान के लिए मांगा है। सभी ने किसानों की मांगों को तत्काल माने जाने अन्यथा किसान मोर्चा के बैनर तले बरेली के किसान संगठन एवं किसान सात दिन बाद दिल्ली कूच करने को तैयार होने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में राजीव शांत, शोएब इजहार खान, यज्ञ प्रकाश गंगवार, राजेश शर्मा, श्यामपाल गुर्जर, बहोरन लाल गुर्जर आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव