सम्भल लूटता रहा प्रतिनिधि तमाशा देखते रहे

संम्भल- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संम्भल पर आज जिला संघर्ष समिति के कार्यकर्ता साप्ताहिक धरने पर काली पट्टी बांध बैठे। और संम्भल के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध रोष व्यक्त किया। चौधरी रवि राज चाहल ने कहा कि सम्भल और सम्भल की ग्रामीण जनता नहीं जानती कि संभल संभल से अनेक कार्यालय जैसे ए.डी.एम ऑफिस एआरटीओ ऑफिस जिला अस्पताल आदि को बहजोई में स्थापित करने की तैयारी चल रही है। सम्भल की जनता नहीं जागी तो संम्भल के लोगों को आने वाली नस्लें माफ नहीं करेंगी। जमाल तुर्की ने कहा कि संम्भल के साथ सभी सरकरो ने धोका दिया है और संभल के प्रतिनिधि मुंह को सीकर संभल को लूटते हुए तमाशा देखते रहे अब हम संभल की जनता से अपील करते हैं कि संभल की जनता मैदान में आए और संभल को लुटने से बचाएं।
राजकुमार सिंह ने कहां की यदि हमें जिला मुख्यालय नहीं दिया जाता तो हमारी सम्भल तहसील को मुरादाबाद में जोड़ दिया जाए।
कमांडर अली ने कहा कि संभल को इसलिए नजर अंदाज किया जाता हे क्यूकि यहां पर अल्पसंख्यक आबादी ज्यादा है यह उचित नहीं है
धरने पर मुशीर खा तरीन,जमाल तुर्की,चौ रवि राज चाहल,जमीलुर्रहमान,नदीम रहबर,चौ अमर सिंह,मौ आरिफ, स्वतंत्र सिंह,आकिब,मोहम्मद हुसैन,हाजी बब्बू,शकील अहमद,युसूफ तुर्की,नरेंद्र स्वामी, आसिफ रजा,राजेश्वरी त्यागी,रेखा वर्मा,मास्टर सफदर अल्वी,शारिक, नेता नदीम, जियाउर्रहमान,उवेश,राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे
संम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *