सम्भल- शनिवार को बदबू से परेशान लोगों का सर दर्द बनी हड्डी फेक्ट्री को आखिरकार बंद करना पड़ा। कुरेशी बोल मील के संचालक हाजी नाज़िम व हाजी साजिद को इस सम्बंध में एसडीएम ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। सूखी व गीली हड्डियों से फैलती बदबू को लेकर बीते सप्ताह एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी द्वारा रिपोर्ट तलब की थी। हड्डी फैक्ट्री पर लगे आरोपों की जांच की गई तो सही पाए गए, हड्डियों से आती बदबू और कुत्तों के खींचकर ले जाने से क्षेत्र की शांति व्यवस्था को खतरा और संक्रमण फैलने के आशंका भी जताई गई थी। कुरेशी बोन मील के संचालक हाजी साजिद व हाजी नाज़िम को मुरादाबाद मार्ग बेगमपुर स्थित हड्डी फैक्ट्री बंद करने के लिए 23 जून तक का समय दिया गया था। ऐसा न करने पर पुलिस प्रशासन को खुद ही कार्यवाही के लिए आगे आना पड़ा। हड्डी फैक्ट्री को लेकर एक साझीदार ने दूसरे साझीदार पर आरोप लगाते हुए शिकायत की लेकिन बाद में इन आरोपों से इनकार कर दिया सभी आरोप पुलिस जांच में सही पाए गए।
– सम्भल से सैय्यद दानिश अली