संभल – जिला सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन मैं ईद मिलन समारोह मनाया गया ईद मिलन समारोह में जनपद संभल न्यायाधीश डॉक्टर अजय कुमार विशवेश व सीजेएम सम्भल न्यायिक मजिस्टेट अरुण कुमार यादव भी मौजूद थे सबसे पहले जिला सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन संभल के वकीलों ने नए जनपद संभल न्यायाधीश डॉ अजय कुमार विशवेश का फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया और बार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया इसके बाद सभी वकीलों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी वकीलों ने अपने अपने विचार रखे और कहा कि ईद का त्योहार भाईचारे और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का त्यौहार है ईद ऐसा त्यौहार है जिस में जब दो लोग आपस में गले मिल जाते हैं तो आपसी मनमुटाव दुश्मनी खत्म हो जाती है ईद हमें यह संदेश देती है कि जीवन में इतने ही भाईचारे के साथ रहना चाहिए न्यायधीश डॉ अजय कुमार विशवेश सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा की उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने मुझे जनपद संभल का न्यायाधीश बना कर भेजा है इसलिये जनपद संभल के वादाकरियो को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाया जाएगा क्योंकि वादाकारी का हित सर्वोपरि है और कहा कि अधिवक्ता वादकारी हित में न्यायालय कार्य करें सीजेएम न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और कहा कि हम सभी का उद्देश्य सही है की वादकारियों को अति शीघ्र न्याय मिलना चाहिए जिसके लिए हम पूरा प्रयास करते हैं और बार और बेच दो पहिए की तरह होते हैं दोनों के चलने से ही न्यायालय चलता है ईद मिलन समारोह की अध्यक्षता नरेश कुमार शुक्ला ने की संचालन सरफराज नवाज ने किया समारोह में मोहम्मद ताहिर, नलिन जैन, नरेंद्र कुमार गुप्ता, राम गणेश राव, जफर अली, इफ़्तेख़ार कुरैशी, पवन प्रताप, सुंदरपाल, मोहम्मद मुजीब, मोहम्मद दानिश, फरमानुल हसन, सुमित वर्मा, अरविंद सिंह, अमर सिंह, सैनी बलराज सैनी, वाहिद खां, सुरेंद्र कुमार सक्सेना, प्रयान्शु जैन, अनिल कुमार, सतीश यादव आदि मोजूद रहे।
सम्भल अंतिम विकल्प से सैय्यद दानिश की रिपोर्ट