सम्भल- सरकार भले ही गरीब मजदूरों की सेहत की देख रेख में लाखों करोड़ों खर्च कर गरीब मजदूरों को सस्ता व मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है लेकिन सम्भल में इसका उल्टा ही है।
जनपद संभल के जिला अस्पताल में बीमारी के चलते लम्बी कतारे लगी हुई है लंबी कतारों में लगने के बाद भी मरीजो को इलाज से महरूम रहना पड़ रहा है गुरुवार को दो घंटे इंतजार करने के बाद भी मरीजों को देखने के डॉक्टर साहब को टाइम नहीं मिला जिस वजह से मरीज घंटों इंतजार करने के बाद घर वापस जाने को मजबूर हुए दोपहर बारह बजे मरीजों से जब बात की गई तब उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब आए थे और कुछ मरीज देख कर वापस चले गए दतावली निवासी रिंकू ने बताया कि दो घंटे से इंतजार कर रहा हूं ओर मेरा ही पहला नंबर है महिला लाइन में खड़ी बुजुर्ग महिला निवासी लाल बेग की मिलक अजीजन ने बताया की महिला लाइन में मेरा पहला नंबर है डॉक्टर साहब के इंतजार में खड़ी हूं दो घंटे से डॉक्टर साहब का कुछ पता नहीं है
जब सीएमएस डॉ ए के गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने इस तरह का कोई मामला संज्ञान में आने से इनकार किया।
-सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश की रिपोर्ट