कोंच(जालौन)भीषण गर्मी के बाबजूद तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया और 32 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें को दर्ज कराकर निराकरण की गुहार लगाई है उपजिलाधिकारी सुरेश। सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुये सम्पूर्ण समाधान दिबस पर कम फरियादियों की संख्या दिखी इस अवसर पर बोलते हुये उपजिलाधिकारी ने कहा कि अब ज्यादा शिकायतें पेंडिंग में नहीं मिलनी चाहिये हो सके तो एक सप्ताह के अंदर ही इन शिकायतों का निदान करें और जो पुरानी 17 शिकायते पेंडिंग में हैं उन हर हाल में निपटाया जाय इसवार सबसे ज्यादा शिकायतें पानी और पुलिस से सम्बंधित रहीं इस अवसर पर तहसीलदार भूपाल सिंह ए बी।एस ए अजीत सिंह विधुत बिभाग के अवर अभियंता संजय कुमार जल संस्थान के अवर अभियंता राहुल सिंह नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार यादब एस एस आई दिलीप कुमार वर्मा बन बिभाग के दरोगा भगीरथ कुशबाहा नदीगांव के दरोगा राज कुमार अनुरागी कैलिया से दरोगा शिव करन सिंह दरोगा आर के सिंह चौहान सहित तामाम बिभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जिला जालौन