बिहार: छपरा जिले के सोनपुर प्रखंड अंतर्गत एसपीएस सेमिनरी में शुक्रवार को पोशक मेला का आयोजन किया गया। समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में आयोजित इस मेले में बच्चों को कुपोषण से बचाए जाने सहित कम खर्च में पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया।इस पोशाक मेले का विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की कुपोषण से लगातार शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है। यह जरूरी नहीं कि बच्चों को महंगी विटामिन युक्त पोषक तत्व ही दिया जाए कम खर्च में भी बच्चों को संतुलित पोषक आहार दिया जा सकता है। केला अमरूद पपीता गाजर हमेशा उपलब्ध होने वाला फल है यह कम खर्च में विटामिन युक्त आहार है। यह गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अपने बच्चों को उपलब्ध करा सकता है। मंच का संचालन अजीत कुमार सिंह ने किया।मेले की सफलता में सीडीपीओ अंजू सिंह अंजू सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके अलावा मुख्यरूप से महिला प्रवेशिका शालिनी कुमारी, पिंकी, अनु कुमारी, सबीना बीडीओ आफताब आलम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर चौधरी सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।
-गोपाल साहनी, ब्यूरोचीफ- छपरा, बिहार
समेकित बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में सोनपुर में लगा पोषक मेला
