सीतापुर – आंदोलन के चौंतीसवें दिन धरना स्थल पर उपस्थित निवेशक साथियों को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि जनपद सीतापुर से सहारा इंडिया के विरुद्ध शुरू किया गया अभियान अब समूचे देश में फैल चुका है!और अब शीघ्र ही इस आंदोलन में एल आई सी और स्टेट बैंक में अडानी ग्रुप से छले गए निवेशक साथियों की बढ़ोत्तरी होने वाली है!समूचे देश में आधी जनसंख्या तो सहारा से पीड़ित है,अब नई लूट में लुटे लोगों के बाद शायद कुछ प्रतिशत ही ऐसा बचेगा जो इस भाजपा सरकार में ठगी से बचा हो!शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि किस विश्वास के साथ देश वासियों ने केंद्र व उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता सौंपी थी,परंतु आम जनमानस के सभी सपने चकनाचूर हो गए!किसान
मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा आजादी के आंदोलन में शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आत्माएं आज की परिस्थितियों को देखकर ऊपर रो रही होगी कि हमारी कुर्बानियां इस भ्रष्टाचार के लिए नहीं की गई थी!नवल किशोर मिश्र ने कहा कि जिस तरह से आजादी के आंदोलन में देशवासियों ने खुद को निछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई थी,ठीक उसी तरह की कुर्बानी देकर स्वतंत्र भारत में भ्रष्टाचार के लिए संघर्ष कर भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी!बस उसी तरह की लगन और निष्ठा से संघर्ष करना होगा!धरना स्थल पर सिख संगठन के जिला अध्यक्ष गुरु पाल सिंह,अंबुज श्रीवास्तव,किरन श्रीवास्तव,अवध पाल,मूलचंद्र, शिवानंद,कृपाल, महेश,सोबरन, लल्लू, कौशल्या,कमला कलावती,सीमा राठौर,राजकुमार,मोहिनी,सीमा राठौर, ललिता देवी,राजू अंसारी, राजकुमार श्रीवास्तव,उदय राज सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे!
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी