बरेली। घर से नाराज होकर ट्रेन से लखनऊ पहुंची किशोरी को समुदाय विशेष का आरोपी बहलाकर दिल्ली ले गया और कई दिनों तक रेप किया। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। भोजीपुरा के एक गांव की किशोरी 26 नवंबर को लापता हो गई। जिस पर उसकी मां ने पड़ोसी गांव के अंकित व उसके चाचा पर रिपोर्ट लिखा दी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अंकित एक्सीडेंट मे घायल होने के चलते घर मे लेटा मिला। इस पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने किशोरी के वहां होने की सूचना दी तो पुलिस उसे लेकर आ गई। यहां आकर किशोरी ने बताया कि मां के डांटने पर नाराज होकर वह ट्रेन मे बैठकर लखनऊ पहुंच गई। वहां स्टेशन पर सीबीगंज के गांव सनैया निवासी रिजवान बेग मिल गया और घर पहुंचाने के बहाने दिल्ली अपने कमरे पर ले गया। कई दिन तक उसे साथ रखकर रिजवान ने रेप किया। इसी बीच उसके मकान मालिक को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दे दी। मगर रिजवान वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर राजीव चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को उसे झुमका तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमे मे रेप और पॉक्सो की धारा बढ़ाकर जेल भेज दिया है। किशोरी के मेडिकल व बयान की कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
