झांसी। सभी अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल की सभी शिकायतों का निस्तारण आज ही सुनिश्चित करे। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पोर्टल पर कोई भी शिकायत लम्बित नहीं हैं। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में एक भी डिफाल्टर प्रकरण न हो सभी विभागीय अधिकारी अवश्य देख लें। ऐसी ही कई बिंदुओं पर आज झांसी जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
12 अप्रैल को जनपद जनपद ललितपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होने वाली समीक्षा बैठक को लेकर झांसी जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बैठक की। जिसमें उन्होंने तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि एक राइप अप भी तैयार कर ले। जिसमें सभी सूचनायें दर्ज हों। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आओ स्कूल चले अभियान में अब तक क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसकी जानकारी दें। साथ ही रैलियों का आयोजन किया है उसे बुकलेट पर उल्लखित करे।
बैठक में जिला अस्पताल सहित सीएचसी व वीएचसी से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कही भी दवाओं की कमी न हो। काफी समय से अनुपस्थित चिकित्सक की जानकारी शासन को दे। जिससे उन कार्यवाही की जा सके। गांव व मजरों के उर्जीकरण में तेजी लाये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सौभाग्य योजनान्तर्गत संयोजन देने में प्रगति लाये। उन्होंने जर्जर तारों को भी ठीक करने के निर्देश दिये।
इस मौके पर सीडीओ ए. दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह, एसएसपी अभिषेक सिंह, डीडीओ रंजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-उदय नारायण, झांसी