समाधान दिवस मे डीएम से बोली महिला-साहब, राशन कार्ड के बाद भी नही मिल रहा राशन

मीरगंज, बरेली। साहब राशन कार्ड बना हुआ है लेकिन उन्हे राशन नही मिल रहा है। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव घनेटा निवासी सीमा पत्नी संजय ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मे डीएम शिवाकांत द्विवेदी से उक्त शिकायत की। डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। गणेशपुर के लाल सिंह पुत्र डोरीलाल ने डीएम को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। परंतु अब तक उन्हें आवास नही मिला है। डीएम ने बीडीओ मीरगंज को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द आवास उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों को अभी तक आवास नही मिले है। उनकी सूची बनाकर एक सप्ताह के भीतर एसडीएम फरीदपुर को उपलब्ध करा दी जाए। बही औरंगाबाद निवासी लीलावती पत्नी वीरपाल ने डीएम को बताया कि उनके घर पर शौचालय नही बना है, जिससे बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। जिलाधिकारी ने बीडीओ शेरगढ़ को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जांच कर शौचालय बनवाने की कार्यवाही की जाए। मो. सूफी टोला नगर पंचायत मीरगंज ने बताया कि उनके गांव में नगर पंचायत द्वारा एक हैंडपम्प स्थापित है। जिसका पानी पीने से गांव के कई लोग बीमार हो रहे है। जिलाधिकारी ने ईओ मीरगंज को गांव में स्थापित हैंडपम्प के पानी की जांच कर स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। कुल 73 शिकायतें आई, जिसमें से चार का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने आइजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाए। आइजीआरएस में जिले की रैंकिग में सुधार की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री स्तर से इसकी मानीटरिग की जा रही है। इसकी शिकायतों का निस्तारण सतर्कता से करे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज वेदप्रकाश, तहसीलदार मीरगंज रश्मि कुमारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *