मीरजापुर -आज थाना पडरी पर समाधान दिवस में विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त मुरली मनोहर लाल व पुलिस विभाग के आईजी विजय सिंह मीणा पहुचकर समाधान दिवस में आये फरियादियो के समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस व राजस्व संबंधित अधिकारियों में लेखपालो की जमकर क्लास लिए कहा फ़ोटो कॉपी के नक्शे से नही होगा समस्याओं का समाधान और शिकायती रजिस्टर पर शिकायती विवरण दर्ज न होने पर मुंशी को लगाई कड़ी फटकार और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण कराने हेतु निर्देश दिए कुल पांच प्रार्थना पत्र आये थे जिसमें तीन राजस्व के व दो पुलिस के जिसमे राजस्व में एक का मौके पर ही निस्तारण कराया गया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश त्रिपाठी एस एस आई धनंजय कुमार पांडेय एवं नायब तहसीलदार व कानूनगो समेत क्षेत्र के सभी लेखपाल व पुलिस के लोग मौजूद रहे ।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट