लखीमपुर खीरी- जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली मैगलगंज कोतवाली मितौली व थाना नीमगांव सहित जनपद के कई क्षेत्रों में समाधान दिवस के मौके पर जनपद खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह और नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम प्रातः 10:00 बजे अचानक पहुंच गए और इस मौके पर फरियादियों की बातों को सुना लगभग 25 फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सख्त कार्यवाही और जांच करने के आदेश दिए जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने शक्ति शक्ति के साथ कहा कि राजस्व के मामलों को आपसी सामंजस्य के साथ जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए उन्होंने शिकायत पुस्तिका का संरक्षण कर जिन मामलों का निस्तारण हो चुका उन फरियादियों को स्वयं फोन कर मामलों की जानकारी ली डीएम ने कहा किसी भी समस्या की समाधान में देरी नहीं होनी चाहिए किसी भी तरह की हिला हवाली बर्दाश्त नहीं होगी इस मौके पर मौजूद नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूनम ने कहा कि फरियादी अपनी शिकायत पत्र में अपने मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें जिससे कि शिकायत के निस्तारण और जांच में आसानी हो सके मैगलगंज थाने में सफाई और स्वच्छता को देखते हुए डीएम और एसपी ने कोतवाल की तारीफ भी की मैगलगंज कोतवाली के निरीक्षण के बाद डीएम व एसपी क्रमशः कोतवाली मितौली थाना नीमगांव आदि का निरीक्षण किया इस मौके पर एसडीएम मितौली राम दरस राम पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली व राजस्व विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी