समाज सेवी ललिता देवी ने गरीब असहायों के बीच किया कंबल वितरण

बिहार – छपरा जिला के परसा में ढंड के बढ़ने के साथ ही गरीब और जरूरतमंदों के बीच, पचलख निवासी समाजसेवी महिला लालती देवी ने ,200 गरीब व असहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया। सेवा सदन फुलवरिया में श्री राजेन्द्र दास जी महाराज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुची समाजसेवी महिला ने गरीब व जरूरतमंद लोगो से उनका हाल समाचार लिया और उन्हें ढण्ड से बचाव के लिये उनके बीच कम्बल का वितरण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस दौरान समाजसेवी लालती देवी ने कहा कि इंसान दूसरे इंसान की काम आ सके,तभी वो इंसान कहलाने के लायक है।उनके द्वारा शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा।और गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।बतादे कि विगत पांच वर्षो से समाजसेवी महिला लालती देवी परसा मकेर अमनोर मढ़ोरा भेल्दी आदि क्षेत्रो में गरीब व असहाय लोगो की सेवा करने में सक्रिय रही है।और मानवता की सेवा के लिये अपनी तत्परता दिखाती रही है ।वही सेवा सदन आश्रम के महात्मा श्री श्री राजेन्द्र दास जी महराज ने कहा कि समाज में जो सक्षम है जो उन्हें समाज सेवा के लिये आगे आने चाहिये।

रिपोर्ट: रौशन कुमार, ब्यूरोचीफ- छपरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *