समाज को जोड़ने का संदेश देते हैं वसीम बरेलवी के शेर- अखिलेश यादव

बरेली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार की शाम किला के मोहल्ला गढ़वा स्थित आवास पर मशहूर शायर प्रो. वसीम बरेलवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। अखिलेश ने वसीम बरेलवी की तारीफ करते हुए कहा कि इनसे मिलकर अच्छा लगा। वसीम बरेलवी के आवास पर सपा नेताओं के अलावा समर्थको की भीड़ लगी रही लेकिन सूची मे नाम होने वाले लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई। सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार शाम 4:50 बजे शायर प्रो, वसीम बरेलवी के आवास पर पहुंचे। गली पतली होने की वजह से उनकी कार वसीम बरेलवी के घर तक नही पहुंच सकी। जिससे वह पैदल ही उनके घर तक पहुंचे। उनके साथ रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी भी मौजूद रहे। वसीम बरेलवी और आंवला सासद नीरज मौर्य उन्हे रिसीव करने के लिए मुख्य सड़क तक पहुंचे। प्रो. वसीम बरेलवी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री करीब 45 मिनट तक रुके। इसके बाद जब वह बाहर आए तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि वसीम बरेलवी साहब ने बरेली की पहचान देश ही नही बल्कि पुरी दुनिया मे कराई है। उन्होंने कहा कि उनके एक लाइन के शेर मे इतना बड़ा संदेश है कि अगर हम अपना ले तो हमारा समाज एक दूसरे के साथ और मजबूत हो जाएगा। बातचीत के दौरान साहित्य समाज और मौजूदा हालातों पर बर्चा हुई। अखिलेश यादव ने वसीम बरेलवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। आगे कहा कि सरकार नौकरी और रोजगार नहीं दे पा रही है। सरकार का नजरिया एक सा होना चाहिए, किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। वसीम बरेलवी बोले अखिलेश यादव का आना महज उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे इलाके के लिए खुशी की बात है। तंग गलियों में पैदल चलकर मेरे घर तक आना, उनकी मोहब्बत और इंसानी जजबे को जाहिर करता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *