बरेली। समाजवादी पार्टी के संबद्ध बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ, मजदूर सभा और सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सोमवार को सपा कार्यालय पर हुई। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से त्रस्त है। ऐसे में पार्टी के सभी नौजवान समाज के हित में अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल करे। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि भाजपा सरकार मे देश मे सौहार्द्र खत्म हो रहा है। इस दौरान सुरेंद्र सोनकर, रविंद्र यादव, अनिल पटेल, यशवीर यादव, रामवीर दिवाकर अमित गिहार, राकेश यादव और पल्ल्वी सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए।।
बरेली से कपिल यादव