बरेली- बरेली पुलिस ने लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की जिसके तहत थाने परिसर में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डी. के. ठाकुर पुलिस महा निरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली मुनिराज जी के निर्देशन में आज बरेली पुलिस द्वारा समाज के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु सर्व सुरक्षा फाउंडेशन एवं रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से थाना आंवला मैमें प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चिकित्सा शिविर एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सर्जरी विभाग ,मेडिसिन विभाग नाक, कान एवं गला रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग दंत रोग ,चर्म रोग, हड्डी रोग, बाल रोग नेत्र रोग छाती एवं टीवी रोग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क शुगर जांच, निशुल्क पर्चा, निशुल्क परामर्श, निशुल्क ईसीजी एवं BP जांच एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन एवं दवाइयां, लेंस एवं भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों की संख्या में लोगों में भाग लेकर लाभ प्राप्त किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर सतीश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे तथा इस तरह के आयोजन आने वाले दिनों में भी आयोजित होते रहेंगे।