* सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर का हुआ समापन
* देश की आधुनिक तकनीकी तथा सशक्त राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का योगदान : प्राचार्य (डॉ अंजू सिंह)
नागल( सहारनपुर)- क्षेत्र के ग्राम कोटा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा शिविर के तत्वधान में क्षेत्र के गांव सीडकी मे चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर का आज समापन हुआ शिविर समापन समारोह में बोलते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने कहा कि आज हमारे देश की महिलाएं चाहे खेलकूद अथवा अंतरिक्ष विज्ञान हो किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है और अपनी उपलब्धियों से देश का गौरव बढ़ा रही है तथा अपने आत्मबल से खुद को आत्मनिर्भर बना रही है नारी का समग्र विकास सशक्त नारी ही नई भारत का संकेत है शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कल्पना राव ने कहा कि समाज की उन्नति हेतु विकास के लिए बेटी का शिक्षित होना अति आवश्यक है और कहा कि इस सात दिवसीय शिविर के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों के द्वारा मिशन शक्ति के तहत समाज को जागरुक किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर पूनम, डॉक्टर संतोष ,प्रताप सिंह रावत, विनोद कुमार ,प्रदीप कुमार, इस्तकार अली ,दिलशाद आदि विद्यालय छात्राएं मौजूद रहे।
समाज की उन्नति के लिए बेटी का शिक्षित होना आवश्यक: डॉक्टर कल्पना राव
