समाज का हित व वाल्मीकि समाज का सम्मान समाजवादी पार्टी मे- जुगल किशोर

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश सरकार मे पूर्व मंत्री व सपा प्रदेश सचिव जुगल किशोर वाल्मीकि के शनिवार को नगर के दोपहर एक बजे मोहल्ला अंसारी बाल्मीकि बस्ती मे जनसंवाद कार्यक्रम मे भव्य स्वागत किया गया। जुगल किशोर वाल्मीकि ने वाल्मीकि समाज से एकत्र होकर सपा को आगामी विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा वाल्मीकि समाज का हित और सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही है। समाजवादी पार्टी के शासन मे होने वाली बाल्मीकि जयंती का अवकाश भी वर्तमान भाजपा सरकार ने कैंसिल कर दिया है। रोजगार छीने जा रहे है। ऐसे मे हम सब को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का साथ देना है और अपना सम्मान वापस पाना है। इस अवसर पर बोलते हुए दावेदार सुनील शर्मा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने रचित संसार का प्रथम महाकाव्य रामायण के मुख्य नायक भगवान श्री राम जी का जीवन चरित्र भगवान वाल्मीकि ने उनके जन्म से पहले ही लिख दिया था। किंतु वर्तमान भाजपा सरकार उनके वंशजों वाल्मीकि समाज उनके वंशजों को सम्मान न देकर बल्कि उनका शोषण कर रही है। हाथरस की मनीषा बाल्मीकि की रेप के बाद हत्या इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी भूरे लाल बाल्मीकि व आयोजन अंकित वाल्मीकि व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने किया। कार्यक्रम म मीरगंज विधानसभा के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी प्रतिभाग किया। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, रविंद्र सिंह यादव, गौरव जायसवाल, भूपेंद्र कुर्मी, साधना लोधी, शिवम बाल्मीकि, उपदेश वाल्मीकि, राजकुमार बाल्मीकि, संजू वाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *