बिहार /मझौलिया- कुमारबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार के दिन थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक और समाजसेवी मनीष कश्यप के द्वारा मास्क वितरण किया गया। साथ में ही बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए समझाया गया। जो बिना मास्क सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें मास्क भी दिया गया और मास्क के उपयोगिता बारे में बताया गया। थाना के सभी पुलिसकर्मियों को मास्क दिया गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने घर में रहने के लिए और प्रशासन का सहयोग करने के लिए लोगों से अपील की ।साथ ही समाजसेवी मनीष कश्यप ने बताया कि देश को कोविड 19 से बचाने के लिए सरकार, प्रशासन और डॉक्टर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका भरपूर साथ दे। उनके द्वारा 500 से अधिक मास्क का वितरण कुमारबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कराया गया। आगे भी हम अलग-अलग क्षेत्रों में मास्क का वितरण स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर करेंगे। तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट