समाजसेवी दीनबन्दू बलोधी ने लैंसडाउन विधानसभा के 70 किलोमीटर क्षेत्र को किया सेनेटाइज

पौड़ी गढ़वाल : कोरोना महामारी के चलते आजकल हर जगह नेता सरकार सेनेटाइज करने में लगी है शहरी क्षेत्रों को तो रोज ही सेनेटाइज किया जा रहा है व अनेकों समाजसेवी नेता संगठन सरकार मास्क सेनेटाइजर वितरण कर ही रहे हैं पर रोना है तो केवल पहाड़ों में क्योकि पहाड़ दुर्गम होने के कारण कोई भी नेता समाजसेवी संगठन यहाँ तक कि सरकार भी यहाँ पर जाने से कतराते हैं क्योंकि उनको मालूम है कि दुर्गम स्थानों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है सरकारी तंत्र तो सत्ता पक्ष तो दुर्गम स्थानों की तरफ से नजर बन्द किये हुए हैं

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा समाजसेवी भी है जो निरन्तर अपने खर्चे से समाज में कई सारे कार्य करा चुका है व निरंतर करता रहता है जो भी गांव वासी इस समाजसेवी को याद करता है ये समाजसेवी तत्काल उसकी मदद में आगे आ जाता है

आइए आज आपको अवगत कराते हैं इस समाजसेवी से इनका नाम दीनबन्दू बलोधी है दीनबन्दू बलोधी ने खुद विगत सालों में उन गाओं में सड़क पहुचा दी जो कई वर्षों से राज्य सरकार से सड़क की गुहार लगाते लगते थक गए थे गांव के लोग जब सरकारी तंत्र से गुहार लगाते थक गए तो तब उन्होंने इस समाजसेवी से एक बार ही कहा और फिर क्या था कहने के 1 माह बाद उनका गांव सड़क से जुड़ गया इन सड़कों को बनाने में दीनबन्दू बलोधी ने गांव वालों का भी सहयोग लिया आज तक दीनबन्दू बलोधी रिखणीखाल विकाशखण्ड में तोल्यूडांडा, डंगु महादेव वड्डा रैंतोली, सुंद्रोली, निशुल्क सड़क निर्माण(रिखणीखाल) करा चुके है और दीनबन्दू कहते हैं की जहाँ भी जनता को उनकी जरूरत पड़ी वो सदा लोगो के साथ होंगे

आजकल कोरोना महामारी चल रही हैं ऐसे में दीनबन्दू बलोधी ने अपने खर्चे से लोगो को मास्क वितरण किये व 7 0 किलोमीटर तड़केस्वर महादेव से रिखणीखाल के टकोलीखाल तक पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया इसमे उनकी पुत्री शालनी बलोधी सदस्य जिला पंचायत सुलमोड़ी ने भी उनका साथ दिया शालिनी बलोधी कहती है कि उनके पिता समाज मे पिछड़े लोगो के लिए हरसंभव मदद करते हैं मैं भी उनके ही पद चिन्हों पर चलूंगी।

– इन्द्र जीत सिंह असवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *