बहराइच – समाजवादी युवजन सभा, उत्तर प्रदेश ने शैलेश सिंह शैलू (मौर्य राजवंश) को अलीगढ़ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत शैलेश को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन की समर्पित समीक्षा और मासिक बैठकों के आयोजन के उद्देश्य से सौंपी गई है।
अपने नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शैलेश सिंह शैलू ने कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और ज़िम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और जोश के साथ निभाऊंगा। मेरा उद्देश्य समाज के हर वर्ग, खासकर युवाओं को सशक्त बनाना और समाजवादी मूल्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाना है।”
जिले के अध्यक्ष राम हर्ष यादव सहित सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शैलेश सिंह शैलू को बधाई दी है। इस नियुक्ति से समाजवादी युवजन सभा के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इस अवसर पर शैलेश सिंह ने सभी से सहयोग और मार्गदर्शन की अपील करते हुए कहा, “आपका साथ और समर्थन मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहेगा।”