आजमगढ़- समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित स0पा0 कार्यालय पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता रामकिसुन निषाद एवं संचालन लालमनि राजभर ने किया। बैठक में स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डा0संग्राम यादव, नफीस अहमद के अलावा पिछड़े वर्गों के तमाम नेता उपस्थित थे। स0पा0नेता डा0हरिराम सिंह यादव, हरिश्चन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए स0पा0जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकारें पिछड़े वर्गों और दलितों को फूट डालो-राजकरो की नीति अपना कर आपस में लड़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस साजिश से पिछड़ी जाति एवं दलित समाज के लोगों को सावधान होना होगा।
अपने सम्बोधन में रामकिसुन निषाद ने कहा कि पिछड़ों और दलितों को भागीदारी देने के नाम भा0ज0पा0 ने सरकार बनाया और इसके बाद इन वर्गों के नेताओं को हाशिये पर डाल दिया है। शासन और प्रशासन पर सवर्ण समाज का कब्जा हो गया और पिछड़ा व दलित ठगा सा देखता रहा। उन्होंने कहा कि पिछड़े-दलितों को गुमराह करने वाली भा0ज0पा0 सरकार की कलई खोलने के लिए गांव-गांव जायें।
सदस्य जिला पंचायत राजाराम सोनकर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भा0ज0पा0 सदैव, पिछड़ा व दलित विरोधी रही है। कैबिनेट हो या आयोग हों उन पर अगड़ों का कब्जा है और जिस पिछड़े नेता को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, वह रबर स्टैम्प बन कर रह गया है।
नगर पंचायत अशोक चौहान ने कहा कि भा0ज0पा0 पिछड़ों और दलितों का आरक्षण समाप्त करने पर आमादा है। आज नौकरियों में 85 प्रतिशत पिछड़ों और दलितों को 49 प्रतिशत भागीदारी और 15 प्रतिशत सवर्ण समाज के लिए 51 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों को इस साजिश को समझना होगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए लालमनि राजभर ने कहा कि भा0ज0पा0 पिछड़े वर्गां और दलितों की विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि आज आई0ए0एस0 और केन्द्रीय सेवाओं में पिछड़े वर्गां की भागीदारी महज छः प्रतिशत ही है, जबकि अनुसूचित वर्गों का प्रतिनिधित्व महज सोलह प्रतिशत ही है। श्री राजभर ने कहा कि अब केन्द्र और प्रदेश सरकार पिछड़े वर्गां और दलितों का आरक्षण समाप्त करने का कुचक्र रच रही है जिसके खिलाफ लामबंद होकर इनका पर्दाफास करना होगा।
बैठक में जयराम सिंह पटेल, राजेश पासवान, खेलाड़ी राजभर, सीताराम कांदू, राधेश्याम बिंद, श्रीमती आशा राजभर, दामोदर प्रजापति, लीली मौर्य, सुरेन्द्र निषाद, शिवमूरत राजभर, शीतला निषाद, राजनाथ चौहान, हनुमान चौरसिया, विनोद विश्वकर्मा, चन्द्रभूषण मौर्य, राजेश कन्नौजिया, चन्द्रिका निषाद, अदालत सरोज, अखिलेश मौर्य, रामप्रकाश सोनकर, हंसराज चौहान, दुर्गविजय राम, रविन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़