बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर स्पोर्ट्स विंग का गठन कर प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी हसनउद्दीन सिद्दीकी को दी गई तों वही जिलें में प्रदेश सह प्रभारी के रूप में हसीन खान को नियुक्त किया गया है। बही जिले की कमान शाइनर स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शादाब बेग को मनोनीत किया। वही जिला प्रभारी शादाब बेग का कहना है कि भाजपा सरकार मे खिलाड़ियों के साथ हो रहे उत्पीड़न और भेदभाव को दूर करने व खिलाड़ियों को उनका हक दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा स्पोर्ट्स विंग का विस्तार कर प्रदेश के खिलाड़ियों को नई दिशा और ताकत देने का काम किया है। बीजेपी सरकार में खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार मंच नहीं मिला जिस कारण सैकड़ों खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा नें दम तोड़ दिया। भाजपा सरकार मे खिलाड़ियों को सम्मान देने के नाम पर लाठियां भांजी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर प्रदेश के सभी तहसीलों मे स्पोर्ट्स स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाएंगे। इसके अलावा जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें अभिषेक मौर्य को जिला प्रभारी, मोहम्मद निजाम को शहर प्रभारी, अजय कुमार बरेली कैंट, नाजिश जैदी विथरी चैनपुर, नवाजिश हुसैन नवाबगंज प्रभारी बनाएं गए। इस मौके पर सनी मिर्जा, अमन पटेल, अनमोल, सैयद सुब्हान अली, अयान, राजिक, अनस, फरमान, चिराग मल्होत्रा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव