गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के गोरखपुर जिला अध्यक्ष राम नगीना साहनी और समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रबीश दुबे ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पोस्ट कार्ड के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को छात्र फीस माफी और छात्रों को अगली कक्षा में निशुल्क उत्तीर्ण करने के लिए ज्ञापन भेजा ।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के दौरान अनलॉक हुए देश में लोगों को अब आर्थिक रूप से कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में छात्रों के भविष्य को देखते हुए लगातार यह मांग चलती आ रही है कि छात्रों की फीस माफी करते हुए उन्हें अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए उत्तीर्ण किया जाए आज इसी दिशा में है समाजवादी पार्टी के गोरखपुर जिला अध्यक्ष राम नगीना सहानी और समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष रबीश दुबे ने गोलघर के पोस्ट ऑफिस पर पहुंचकर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ छात्रों की फीस माफी को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापन लिखा छात्र सभा के लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में छात्रों की फीस माफी करते हुए उन्हें अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए उतरे ऐड किया जाना अनिवार्य है इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाते हुए तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए इसलिए हम लोगों ने महामहिम राज्यपाल महोदय को छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक ज्ञापन पत्र दिया और महामहिम से मांग की कि छात्रों के लिए इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं उन्होंने कहा कि अगर हमारी यह जायज मांगे नहीं मानी जाती है तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे।