बरेली /फतेहगंज पश्चिमी – कस्बे के पूर्ब चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी छोड़ अपने साथियों सहित बसपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा ने मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए कस्बे में चलाया सदस्यता अभियान
जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 5 निवासी पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी के आवास पर बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई , वहां पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह और उनके साथियों का पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी, बख्तियार अहमद अंसारी, एडवोकेट इफ्तखार अहमद अंसारी ,राजू सिद्दीकी, शानू अंसारी वसीम अंसारी, अकील अहमद उर्फ मन्ना आदि ने फूल माला पहना का जोरदार स्वागत किया गया, उसके बाद समाजवादी पार्टी छोड़ कर पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने अपने तमाम साथियों सहित बसपा की सदस्यता ग्रहण की , बहुजन समाज पार्टी की हुई बैठक में मुस्लिम समाज को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे पूर्व चेयरमैन शकील अहमद अंसारी ने 180 लोगों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई,
बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह ने बताया कि बसपा का पूरे प्रदेश में बहन जी के दिशा निर्देशों पर सदस्यता अभियान चल रहा है जिला कस्बा व सेक्टर और बूथ लेवल पर हम लोग जा रहे हैं और जो लोग अन्य पार्टियों में है उन्हें हम सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं।आज पूर्व चेयरमैन शकील अंसारी ने समाजवादी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा और उन्होंने बसपा की संस्था ग्रहण कि है।इनके साथ अन्य लोगों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण की है।आगामी चुनाव में हम दलित और मुस्लिम समाज मिलकर चुनाव लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा नगर पंचायत नगर निगम और सभासद लेकर हम आएंगे।
इस मौके पर बसपा जिला सचिव पंकज कुरील, जिला महासचिव गोपाल रस्तोगी, मीरगंज विधानसभा अध्यक्ष ओमकार कातिव, जिला सचिव अनार सिंह सागर, पूर्व विधानसभा महासचिव जितेंद्र पाल, नगर अध्यक्ष एहसान अंसारी, राजू सिद्दीकी, सभासद तस्लीम अंसारी उर्फ टिंकू, जाकिर मेंबर, सैयद चंदा मियां, इदरीश अंसारी, हाजी कयूम सेठ, हाफिज जाकिर हुसैन, भूरा भाई, अब्दुल वाहिद, बख्तावर निराले,अतीक सैफी आदि लोग मौजूद रहे।
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट