समाजवादी पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की झीन बाबू ने की अपील

सीतापुर- यह विधानसभा चुनाव गाँजरवासियों के स्वाभिमान सम्मान का चुनाव है मैंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वर्गो का सम्मान किया है।

सीतापुर के यह विधानसभा चुनाव गाँजरवासियों के स्वाभिमान सम्मान का चुनाव है मैंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी वर्गो का सम्मान किया है ,किसी को अपमानित होना नहीं पड़ा है । बीते पांच वर्षों में सेउता विधानसभा क्षेत्र में समाज के कई वर्ग के लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा कर लोगों को अपमानित करने वालों को सेउता विधानसभा क्षेत्र से खदेड़ने और अपमान का बदला लेने के लिए आगामी 23 फरवरी को पोलिंग बूथों पर जाकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करें । उक्त विचार पूर्व विधायक महेंद्र कुमार सिंह झीन बाबू ने क्षेत्र के गुरगुचपुर व लोधनपुरवा मजरा चहलारी में जनमिलन के दौरान व्यक्त किए ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सभी वर्गों का सम्मान सुरक्षित है ।झीन बाबू ने कहा कि जिन्होंने गाँजरवासियों के स्वाभिमान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है ऐसे लोग बेनकाब हो चुके हैं । झीन बाबू ने कहा कि जो जनकल्याणकारी कार्य पूर्व वर्ती सपा सरकार ने शुरू किए थे उन्हें वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर के आमजनमानस को मंहगाई के मुंह में धकेल दिया है ।उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते समाज का हर वर्ग परेशान है ।मंहगाई, भ्रस्टाचार, अपराध चरम सीमा पर है ।आम आदमी की पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *