बरेली। समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग की। समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद बरेली मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रभारी नेहा यादव ने 31 दिसंबर तक बढ़ाए जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची से डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को सम्बोधित पत्र समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपा। पत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को 31 दिसम्बर तक बढ़ाने की मांग की है। कार्य के दौरान तमाम पदाधिकारियों से मिल रही शिकायत व क्षेत्रीय भृमण से प्राप्त जानकारी अनुसार जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश मे फर्जी मतदाताओं के नाम बढ़ाये गए है। उन्हें काटा नही गया है और विपक्ष के सही वोटों को कटवाया गया है इसलिए तिथि को आगे बढ़ाया जाए। जिससे बिना भेदभाव के निष्पक्ष भूमिका भारत निर्वाचन आयोग की बनी रहे।।
बरेली से कपिल यादव