बरेली। मंडलायुक्त कार्यालय परिसर मे गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) की मासिक मीटिंग हुई। जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी और मंडल के चारों जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। यहां किसानों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंतता, प्रमुख वन संरक्षक आदि अधिकारियों को कमिश्नरी में ही बुलवाया गया। किसानों से जुड़ी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को देने के साथ ही मंडलायुक्त ने शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। राष्ट्रीय महासचिव शोएब इजहार खान ने बताया कि ग्राम सिसई में एक ट्रांसफार्मर आए दिन फुंकता है। इस समस्या को लेकर एक साल से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं। मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया है कि 30 जुलाई तक दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि अगर, ऐसा नहीं हुआ तो 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धौराटांडा मे एक किसान की खतौनी में रोड दर्शाने को लेकर भी ज्ञापन दिया गया। इस दौरान भोजीपुरा ब्लाक अध्यक्ष जहूर इस्लाम ने कहा कि यदि इस समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो सड़क पर दीवार लगाकर रास्ता बंद कर दिया जाएगा। मंडल प्रभारी रहीश मियां, जिला महासचिव अकबर अली, ब्लॉक प्रभारी अमर सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह, बहेड़ी तहसील अध्यक्ष रोहित नगर, जुबेर सिद्दीकी, मो. आसिफ, सरदार गुरुचरन सिंह आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव