फरीदपुर, बरेली। भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) से जुड़े किसानों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बुधवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के नेतृत्व मे फरीदपुर एसडीएम कार्यालय पर समस्याओं को लेकर किसान पहुंचे। एसडीएम फरीदपुर की अनुपस्थिति मे नायब तहसीलदार ज्ञापन लेने पहुंचे। जिससे किसान नाराज हो गए। वह एसडीएम को बुलाने की जिद करने लगे। नाराज किसान तहसील कार्यालय मे ही धरने पर बैठ गए। जिसके तुरंत बाद एसडीएम निधि डोंडवाल मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर ज्ञापन लिया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव ने खल्लपुर फरीदपुर रोड की गुणवत्ता की जांच कराने की बात कही। मंडल महासचिव कल्याण शर्मा ने खल्लपुर रामगंगा पुल पर मिट्टी डलवाकर पुल पर आवागवन की बात कही। जिलाध्यक्ष रामसिंह लोधी ने छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाया। साथ ही फतेहगंज पुर्वी से नवादा मोड़ तक जाने वाली जर्जर बिजली लाइन, लाइन पार मठिया के पास घरों से गुजर रही 11 हजार बोल्टेज की लाइन हटाने व क्षेत्रीय विधालयों मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। इस अवसर राजीव कुमार, हरिशरण यादव, छात्र नेता रवि पंडित, डालचंद राजपूत, रमन पाल, प्रेमपाल सिंह, रघुवीर सिंह उर्फ पप्पू, महेश यादव, अजय, विपिन पाल, विनोद, धर्मवीर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव