जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विकास विभाग की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की करी मासिक समीक्षा
सम्बंधित अधिकारियों को सी0एम0 डैशबोर्ड में रैंकिंग सुधारने के दिए निर्देश
बरेली। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विकास विभाग की सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जनपद की रैंक में प्रगति कम है, जिस पर उन्होंने परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिये कि इसे लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में गति लायी जाये। उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाती है। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि सी0एम0 डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन की जाए, जिससे जनपद बरेली की रैंकिंग में सुधार आ सकें।बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि ऑपरेशन कायाकल्प तथा मिड डे मील में हमारी रैंकिंग बहुत कम है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेतु निगम की समीक्षा करते हुए पाया कि सेतुओं के निर्माण में जनपद की रैंक सी है, जिस पर अधिशासी अभियंता सेतु निगम को कार्य में गति लाते हुए रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य अधूरा है उसे अति शीघ्र पूर्ण कराएं, सम्बंधित को हैंडओवर किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण कुमकुम गंगवार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
– बरेली से वीरेंद्र कुमार