बिहार: समस्तीपुर जिले के डॉक्टर गौरव आनंद का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों के द्वारा इस मामले को लेकर नगर थाना में एक आवेदन दिया गया था। जिसके बाद पुलिस भी डॉक्टर गौरव आनंद के तलाश शुरू की लेकिन 5 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिसको लेकर के परिवार में भी अब तरह तरह की आशंका शुरू हो गई है। इस मामले में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक और डॉक्टर गौरव आनंद के पिता आनंद कुमार ने बताया कि घर से अपने क्लिनिक गया था, जिसके बाद शाम को अपनी पत्नी से बात हुई जिसमें उसने 9:00 बजे रात को खाना खाने की बात कर रहा था, लेकिन वह जब रात को नहीं लौटा जिसके बाद अगले सुबह 4 अक्टूबर को नगर थाने में आवेदन दिया गया गौरव आनंद कि नहीं मिलने पर उनके पिता ने आशंका जाहिर की है। वहीँ डॉ० आनंद कुमार ने बताया कहीं उनके पुत्र का अपहरण तो नहीं कर लिया गया है। उनके पिता किसी अनहोनी की घटना से डरे सहमे है। वहीं इस मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि डॉक्टर के पास जो मोबाइल था वह मोबाइल भी बंद है, और लास्ट लोकेशन के आधार पर पुलिस अपनी तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है। वहीँ स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी पीड़ित डॉ० परिवार से मिले और पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए, कहा की इस कार्य मे तत्परता के साथ सकुशल बरामद करें।
– रिपोर्ट: अशुतोष कुमार सिंह- ब्यूरोचीफ, समस्तीपुर( बिहार)