*आदर्श गाँव नागेपुर में किशोरी लड़कियों बन रही आत्मनिर्भर
वाराणसी- मिर्जामुराद लोक समिति व आशा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समर कैम्प में रोजगार परक कार्यक्रम के माध्यम से आदर्श गाँव नागेपुर की किशोरी लड़कियाँ आत्मनिर्भर बन रही है। लोक समिति आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में किशोरियों को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर कैम्प 10 मई से प्रारम्भ किया गया है। कैम्प में लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये रोजगारपरक स्वरोजगार के विभिन्न कोर्स कराये जा रहे है। समर कैंप में नागेपुर के अलावा आसपास के बेनीपुर, मेहदीगंज, कचनार, हरसोस, बीरभानपुर, कल्लीपुर, असवारी,कुंडरिया,गनेशपुर आदि गाँवो की करीब 80 लड़कियाँ अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग ली है।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि समर कैम्प में लड़कियों को निःशुल्क कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन,अचार-मुरब्बा व पापड़ बनाने,हैण्डीक्राप्ट,संगीत,डान्स,ज्वैलरी जैसे रोजगार परक कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।इसके अलावा लड़कियों के आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सिखाया जायेगा। समर कैम्प 10 जून तक चलेगा। किशोरियों को उनके अधिकार व कानून की भी ट्रेनिंग दी जायेगी लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुलिस थाना का भी भ्रमण कराया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाली लड़कियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।कार्यक्रम में सोनी मैनम अनीता,पंचमुखी, मधुबाला आशा प्रेमा सुनील अमित सरिता रामबचन और श्यामसुंदर मास्टर आशीष कृष्णा पटेल आदि सहयोग दे रहे है।
रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी