सम्भल- भारत विकास परिषद की ओर से समरकैप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को सुरक्षा तथा सेहतमंद रहने के टिप्स दिए । शुक्रवार को गोपाल धर्मशाला भारत विकास परिषद की ओर से समर केप का आयोजन किया । कैंप का शुभारम्भ अध्यक्षा प्राची गुप्ता व श्वेता तिवारी के द्वारा गणेश पूजन से किया गया । सबसे पहले सभी बच्चों को एक दूसरे से परिचय कराया गया इसके बाद डांस टीचर अम्मो सर द्वारा बच्चों को डांस व ऐरोविक्स । सिखाया गया । जूडो कराटे प्रशिक्षक पिंड या द्वारा बच्चों कोआत्म रक्षा के गुण । सिखाए गए । बच्चों को मुसीबत के समय बिना घबराए अपने दिमाग से स्थिर रख कैसे आत्म रक्षा की जाए बताया गया । बच्चों को पेंटिंग सिखाई गयी । प्राची गुप्ता द्वारा बच्चों जानकारी दी गयी और उन्हें सिखाया गया कि कैसे अपनी पर्सनलिटी का । इवलप किया जा सकता है । कैंप में अंजु गुप्ता , प्राची गुप्ता , श्वेता तिवारी , रौना अग्रवाल , निधि रूहेला , लक्ष्मी रूहेला , अलका रस्तोगी , संगीता रस्तौगी , मंजू । रस्तौगी , शोभा गर्ग , नीरा गर्ग , शालिनी अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
*सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश की रिपोर्ट*