बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शासन व सीडीओ बरेली के निर्देशों का पालन करते हुए विकास खण्ड की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों मे समर कैम्प लगाये जा रहे है। समर कैम्पों मे विद्यालय के बच्चों के साथ- साथ कोई भी ग्रामीण शिक्षा प्राप्त कर सकता है। गुरूवार को बीईओ प्रियांसी सक्सेना ने न्याय पंचायत धन्तिया के समर कैम्पों का हाल जाना, ग्राम पंचायत तिलियापुर बल्लाकोठा, बादशाहनगर, पिथूपुरा व रुकुमपुर माधौपुर के पंचायत भवनों मे विधिवत समर कैम्प का संचालन होते हुए पाया। पंचायत भवन बादशाहनगर के समर कैम्प से बीईओ प्रभावित हुई और खुद शिक्षिका बनकर बच्चों के साथ गतिविधि की। नोडल शिक्षक परम कृष्णपाल ने केंद्र संचालक गुलशन कुमार कश्यप के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर दिग्विजय गंगवार मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव