बरेली। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि अभियान के तहत शहर से लेकर देहात तक घर घर जाकर राम दूतों द्वारा समर्पण निधि एकत्रित किया जा रही है। शुक्रवार की सुबह से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की टोलियां समर्पण निधि एकत्रित करने के लिए लोगों के घर घर पहुंचने लगी है। पूरे शहर व देहात में अलग ही माहौल बना हुआ है। जगह-जगह लोग समर्पण निधि के लिए खुद ब खुद घर के बाहर खड़े होकर टोलियों का इंतजार कर रहे हैं। जिसकी जो भी आस्था, श्रद्धा और सहयोग करने की क्षमता है। उसके मुताबिक लोग सहयोग राशि दे रहे है। खास बात यह है कि इस अभियान में सभी बीजेपी के पदाधिकारी भी लगे हुए है। समर्पण निधि के पहले दिन शहर में राजेंद्र नगर, एकता नगर, वीर सावरकर नगर, रामपुर बाग, महानगर कॉलोनी, ग्रीन पार्क, पवन विहार, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, बड़ा बाजार, पुराना शहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में 3000 से अधिक राम भक्तों ने घर-घर जाकर समर्पण राशि एकत्रित की। शुक्रवार को जहां अलग-अलग इलाके में टोलियां समर्पण निधि के लिए लोगों के घर घर पहुंची। उधर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक अरुण कुमार, महापौर डॉ उमेश गौतम और आरएसएस के विभाग प्रचारक ने भी समर्पण निधि एकत्रित की। इन्होंने उद्यमी दिनेश गोयल से पांच लाख का चेक समर्पण निधि के रूप में लिया। अभियान चला रही विश्व हिंदू परिषद ने महानगर में 150 टोलियां बनाई हैं जोकि लोगों से समर्पण निधि के लिए आग्रह कर रही है। प्रत्येक टोली मे 10-10 लोग हैं, इन्हें रामदूत का नाम दिया गया है। इनके नाम तय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक विक्रांत का कहना है कि तीन तरीके के कूपन तैयार कराए गए है। जिसमें दस व सौ रुपए एवं एक हजार के कूपन के अलावा चैक के माध्यम से समर्पण राशि ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक हफ्ता तक चलाया जाएगा। इसके अलावा देहात मे भी फतेहगंज पश्चिमी के गांव औंध, विक्रमपुर, चिटौली, कुल्छा, अग्रास आदि वही भोजीपुरा के गांव घंघौरा घंघौरी मे अनिल गंगवार सहित अन्य गांवों में भी राम दूतों की टीम घर-घर समर्पण निधि एकत्रित करने पहुंची। लोगों में निधि देने के लिए उत्साह देखा गया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष पवन अरोड़ा का कहना है कि जब राजेंद्र नगर में समर्पण राशि एकत्र कर रहे थे तभी एक भीख मांगने वाली बुजुर्ग महिला आई और उसने 10 रुपये मंदिर निर्माण के लिए दान दिए। कार्यक्रम में ठाकुर ओमप्रकाश, उमेश कठेरिया, हरिओम कश्यप, डॉ नवल किशोर, अनिल गंगवार, मोनू ठाकुर, सूर्यकांत मौर्य, चंद्रपाल राठौर, आलोक प्रकाश सहित सैकड़ों रामदूतो की टीम का विशेष योगदान रहा।।
बरेली से कपिल यादव