बरेली। समर्पण एक प्रयास संस्था ने ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंद लोगों व जिला अस्पताल मे भर्ती मरीजों को कंबल, गर्म टोपियां व गर्म मोजों का निशु:ल्क वितरण किया गया। जिला अस्पताल मे किए गए इस पुनीत कार्यक्रम मे सीएमओ डॉ बलबीर सिंह एवं सीएमएस डॉ सुबोध शर्मा मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि समर्पण एक प्रयास -संस्था नियमित 5 वर्षों से जिला अस्पताल में जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्य कर रही है। इसके साथ ही अन्य सामाजिक कार्य किए जा रहे है। कंबल वितरण पूर्व मे भी संस्था द्वारा किए गए है। गुरुवार को संस्था ने 501 लोगों को कंबल, गर्म टोपियां एवं गर्म मौजों का वितरण किया गया है। संस्था मानवीय मूल्यों की स्थापना के लिए संकल्पित रहकर आगे भी ऐसे कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम मे विष्णु अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, आराधना, रवि अग्रवाल, अमित कंचन, किरन सक्सेना, रश्मि उपाध्याय, राकेश, मोहित, प्रदीप, केके माहेश्वरी, उपमेंद्र सक्सेना एड., आदित्य, सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव