बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव कुआडांडा की रहने वाली समरीन ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम सुमन यादव रख लिया। इसके बाद उन्होंने इज्जतनगर के गांव बरकापुर के रहने वाला मित्रपाल यादव से शादी कर ली। अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार ने इनका विवाह संपन्न कराया। दोनों की शादी में मित्रपाल की परिवार के लोग भी शामिल हुए। मित्रपाल ने समरीन उर्फ सुमन की मांग में सिंदूर भरकर जयमाला पहनाई और सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। हिंदू समाज से आने वाले मित्रपाल प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोनों के रिश्ते में मजहब की दीवार आड़े आ गई। दरसअल समरीन के परिजन शादी के खिलाफ थे। इस पर वो घर परिवार छोड़कर अपने प्रेमी मित्रपाल के पास पहुंच गई। सोमवार की शाम दोनों मढ़ीनाथ स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम पहुंचे। यहां आचार्य केके शंखधार को अपने बालिग होने के प्रपत्र दिए। आचार्य केके शंखधार ने प्रमाणपत्रों से संतुष्ट होकर पहले समरीन का शुद्धिकरण कराया। उसका नाम सुमन यादव रखा गया। सुमन ने कहा कि मैं इस्लाम धर्म को मानने वाले परिवार में पैदा हुई पर बचपन से मेरा विश्वास वैदिक हिंदू धर्म मे है। समरीन ने कहा कि वह बालिग है और खुद की इच्छा से बिना किसी जोर दबाव व बिना लालच के यह शादी कर रही है। बाद में दंपती सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुंचे। बताया कि विवाह के बाद उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। समरीन के परिवार के लोग धमका रहे है।।
बरेली से कपिल यादव