मार्टिनगंज /आजमगढ़- तहसील क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरता चला जा रहा है जहां सरकार की मंशा है कि परिषदीय विद्यालय को कॉन्वेंट की तर्ज पर विकसित किया जाए वही प्राथमिक विद्यालयों में गुरुजी लोगों की लापरवाही के चलते बद से बदतर स्थिति हो रही है प्राथमिक विद्यालय अजाउर अहिरनवां में सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक कोई गुरुजी नहीं पहुंचे ।छात्र इन्तजार करते रहे 3 के तीनों गुरु जी गायब मिले ।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति शिक्षा के दृश्य बद से बदतर होती जा रही है अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक समय से पठन पाठन के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं । जिससे सरकार की जो मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों को कानवेंट की तर्ज में विकसित किया जाए उसकी मंशा पर गुरुजी लोग पानी फेर रहे हैं तहसील क्षेत्र के अजाउरस्थित प्राथमिक विद्यालय पर 106 छात्र नामंकित है तथा 3 अध्यापक कार्यरत हैं। सोमवार को 8:00 बजे वहां पहुंचने पर कोई अध्यापक मौके पर नहीं थे मौके पर तीन छात्र उपस्थित थे उसे पता चला कि यहां तीन गुरुजी पढ़ाते हैं लेकिन अभी नहीं आए 9:00 बजे के बाद संतोष कुमार नाम के अध्यापकों के पहुंचे उन्होंने कहा हम बहुत दूर से आते इसलिए लेट हो गए जबकि गांव वालों का कहना है कि अक्सर स्कूल नव बजे केबाद खुलता हैं तथा बारह बजे बंद हो जाता है जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पूर्व में उनके द्वारा विभिन्न विद्यालयों की जांच कर विद्यालय न आने अध्यापकों पर कार्रवाई के लिए जिला बेसिक कार्यालय भेजा गया लेकिन दोषी आध्यापकों के कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे विद्यालय से गायब रहने वाले आध्यापकों के ऊपर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है ।वही बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय
का कहना है कि तीनों अध्यापकों का के खिलाफ कमेटी बनाकर विभागीय जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि शिक्षा के पठन पाठन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़