समय से डाक्टर न आने पर ग्रामीणों ने किया घंटो नारेबाजी व प्रर्दशन

गाजीपुर- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पर अनियमितता का बोलबाला कर्मचारीयों के मनमाने रवैए के कारण आए दिन मरीज और तीमारदारो को जलालत झेलनी पड़ रही है।लेकिन फिर भी जरूरतमंदो को राहत और मदद नसीब नहीं हो पा रही है।लाख कोशिशों के बावजूद भी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे ।तनिक भी नहीं योगी सरकार का डर चाहे कुछ भी हो जाए ।कहने को तो दो वर्ष पहले यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की श्रेणी में आ गया परन्तु आज दो साल बितने के बाद भी स्थिती बदलने के सिवाय और बिगड़ती चली जा रही है ।जिसका खामियाजा दुर दराज से आए मरीज झेलने को मजबूर और विवश है।जिसका जीता-जागता उदाहरण आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जहां अस्पताल खुलने का समय 8 बजे है जहां कुछ कर्मचारीयो को छोड़ बाकी सभी दस बजे के बाद ही अस्पताल पहुंचे।जिसके कारण प्रतिदिन मरीजों और कर्मचारीयो में नोकझोक देखने को मिलती है।आज दिन मंगलवार को गुस्साऐ ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से लेकर 10:30 बजे तक मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया तथा चिकित्सकों की मनमाने रवैये के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि अस्पताल पर तैनात दबंग कर्मचारी ब्लाक कमेटी प्रोग्राम मैनेजर के पद पर तैनात रियाज सुल्तान गलत व्यवहार किया है उसके खिलाफ कारवाई निश्चित होनी चाहिये।आगे बताया कि यह कर्मचारी ग्रामीणों व मुख्य चिकित्साधिकारी को देख लेने की धमकी दे डाली।जिसका वाईस रिकार्डिगं वायरल हो गया जो जोर शोर से सोशल मीडिया पर चल रहा है।इस संबंध मुख्य चिकित्साधिकारी गिरीशचन्द्र मौर्या ने बताया कि जांच पड़ताल करके दोषी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।प्रर्दशन करने वाले में आर्यन सिंह सिट्ट,ओमकार सिंह,आशुतोष सिंह,मंजीत सिंह,शेषनाथ सिंह,भीम सिंह,गनेश प्रसाद,गुड्डू अहमद,सौरभ वर्मा,पियूष सिंह,अजय कुमार,सिट्ट खरवार,अमित,विशाल,शुभम पाण्डेय,अशलम अहमद,सुशील,दीपक,गोलू गोड़, पवन सिंह,गौरव सिंह,अनिल पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *