समय पर टीकाकरण ना होने की ग्रामीणों ने की शिकायत

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनारी में इन्द्र धनुष अभियान के तहत टीकाकरण होना संचालित था लेकिन एनम और आशा द्वारा समय पर टीकाकरण ना शुरू करके देर से शुरू करने पर ग्रामीणों की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने एनम को दी चेतावनी
तहसील मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में एएनएम एवं आशा के माध्यम से इंद्र अभियान टीकाकरण का संचालन होना है ग्राम पंचायत में नोनारी में विनोद गौतम के घर सोमवार को इन्द्र धनुष अभियान का प्रथम दिन का टीकाकरण होना था लेकिन एनम एंवं आशा.के द्वारा टीकाकरण अभियान का संचालन समय से न करके दिन में 12:00 बजे के बाद शुरू किया गया इससे जहां अभियान प्रभावित हुआ वहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रभारीचिकित्सा अधिकारी किया ।ग्रामीणों का कहना था कि एएनम गीता यादव द्वारा नोनारी में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव सेंटर संचालित है जिसमें सुबह से प्रसव कराया जा रहा था जिससे वह समय पर टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं हो सकी इसकी शिकायत मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने अभियान का निरीक्षण कर रहे संगिनी प्रभा राय से जानकारी प्राप्त की प्रभा राय ने बताया कि उनके पहुंचने के 1 घंटे बाद लगभग 12:00 बजे के बाद एएनम और आशा द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू किए इस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर गौरव मिश्रा द्वारा ग्रामीणों की शिकायत संज्ञान में लेते हुए ।उप स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित प्रसव केंद्रों को अभियान के समय संचालन रोकने का निर्देश दिया और 108 एवं 102 वाहन चालकों को निर्देश दिया कि इस अभियान के समय जितने भी प्रसव के लिए काल आएंगे वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही ले आएंगे जांच में अगर कोई एनम अभियान में असहयोग करती पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत चार उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेंटर संचालित है जिसमें उपकेंद्र नोनारी लालपुर चितारा एवं फुलेस महुजानेवादा इन केंद्रों पर एनम द्वारा प्रसव कराया जाता है और साथ में टीकाकरण का भी कार्य किया जाता है केन्द्रों पर प्रसूता के आने चलते टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *